On the India-China border dispute, Union Defense Minister Rajnath Singh gave his statement in Lok Sabha and Rajya Sabha. Rajnath Singh told everything in Parliament. But the opposition does not like this thing. The opposition has pledged to stand with the government on this issue, but the opposition still has many questions. The Lok Sabha MP and AIMIM chief Asaduddin Owaisi is also among the people who raise questions. Know what they said
भारत-चीन सीमा विवाद पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में अपना बयान दिया. हर वो बात राजनाथ सिंह ने संसद में बताई. लेकिन विपक्ष को ये बात पसंद नहीं आ रही है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई है, लेकिन विपक्ष के पास अभी भी कई सवाल है. सवाल उठाने वाले में लोकसभा सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी है. जानें उन्होंने क्या कहा
#IndiaChinaTension #AsaduddinOwaisi #oneindiahindi